Cricket
सौरव गांगुली का बड़ा बयान, आईपीएल नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, आईपीएल नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, आईपीएल नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा
सौरव गांगुली का बड़ा बयान, आईपीएल नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा- कोरोना के कहर के कारण आईपीएल 2021 का मौजूदा सीजन स्थगित करना पड़ा है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर बोर्ड इस सीजन को पूरा नहीं करा पाता […]

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, आईपीएल नहीं हुआ तो BCCI को होगा 2500 करोड़ का घाटा- कोरोना के कहर के कारण आईपीएल 2021 का मौजूदा सीजन स्थगित करना पड़ा है। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर बोर्ड इस सीजन को पूरा नहीं करा पाता है तो उसे 2500 करोड़ रुपये का घाटा सहना होगा। आईपीएल का मौजूदा सीजन कोरोना के चलते उस वक्त स्थगित करना पड़ा, जब 4 टीमों के बायो बबल में यह वायरस प्रवेश कर गया।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Suspended: क्रिस मॉरिस ने किया खुलासा, आईपीएल के स्थगित होने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी हो रहे थे पैनिक

9 अप्रैल से शुरू हुई इस लीग को 4 मई को उस वक्त स्थगित करना पड़ा

9 अप्रैल से शुरू हुई इस लीग को 4 मई को उस वक्त स्थगित करना पड़ा, जब 4 टीमों के खिलाड़ी या सपॉर्टिंग स्टाफ इस वायरस की चपेट में आते दिखे। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के दो-दो सदस्य, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के एक-एक सदस्य संक्रमित पाए गए। इसके चलते 60 मैचों वाली यह लीग 29वें मैच के बाद ही स्थगित करनी पड़ी।

बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने यह माना की स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकास्टिंग के तहत हुए करार के चलते काफी पैसा दाव पर लगा है। ऐसे में बोर्ड उन चीजों पर काम कर रहा है, जिससे इस टूर्नामेंट का फिर से सफल आयोजन किया जा सके। अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे 2500 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा का घाटा उठाना पड़ेगा।

गांगुली ने कहा, ‘कई चीजें इससे जुड़ी हैं और हम धीरे-धीरे उन पर काम करना शुरू करेंगे। अगर हम आईपीएल पूरा करना में विफल हुए, तो हमें करीब 2500 करोड़ का घाटा सहना होगा। यह अभी शुरुआती आकलन है।’

इसके साथ ही उन्होंने यह हिंट भी दिया कि अगर संभव हुआ तो हम इसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयोजित करने की कोशिश करेंगे। सौरव गांगुली ने कहा, अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड दौरे के बाद और टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ समय होगा, जिसमें इस टूर्नामेंट का आयोजन पूरा करने के चांस होंगे।

Follow
Share

Editors pick

Strike rate of 118! Virat Kohli raises concerns not just for RCB but Team India too
Share article
Follow us on social media
Google News Whatsapp channel
Tell us why didn’t you like our article so that we can improve on?